Apple ने हाल ही में अपने App Store से दो डेटिंग ऐप्स, Tea और TeaOnHer को हटा दिया है. ये दोनों ऐप्स पिछले कुछ समय से काफी पॉपुलर हो रहे थे, लेकिन यूज़र्स की शिकायतों और प्राइवेसी से जुड़ी गंभीर चिंताओं के कारण ऐपल ने इन्हें प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला लिया है. आमतौर पर कंपनी किसी ऐप को तभी हटाती है जब उसमें सिक्योरिटी, प्राइवेसी या किसी कानूनी नियम का उल्लंघन पाया जाए.
इसी कारण कई बार यूज़र्स की व्यक्तिगत जानकारी, यहां तक कि नाबालिगों से जुड़ी जानकारी भी सामने आई, जो कि अमेरिकी प्राइवेसी नियमों का सीधा उल्लंघन है.
ऐपल ने इस मामले पर टेक क्रंच को बताया कि दोनों ऐप्स ने ऐप स्टोर के मॉडरेशन, यूज़र प्राइवेसी और पॉलिसी का उल्लंघन किया है. कंपनी ने इन ऐप्स को सेफ्टी रिस्क मानते हुए तुरंत हटा दिया है.
दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों ऐप्स अभी भी एंड्रॉयड के प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं, जिससे ये साफ होता है कि ऐपल ने अपने सिक्योरिटी स्टैंडर्ड के आधार पर स्वतंत्र रूप से ये कदम उठाया है.
वहीं, इन ऐप्स के डेवलपर्स ने ऐपल के इस फैसले पर नाराज़गी जताई है. उनका कहना है कि उन्होंने सभी सिक्योरिटी दिशानिर्देशों का पालन किया था और कंपनी से कॉन्टैक्ट भी किया, फिर भी उनके ऐप्स को बिना चेतावनी हटा दिया गया.
ये घटना बाकी डेवलपर्स के लिए भी एक बड़ा सबक है कि Apple App Store पर यूज़र्स की सुरक्षा और प्राइवेसी से कभी समझौता नहीं करता है.











