शाओमी ने हाल ही में चीन में नई Redmi K90 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें दो प्रीमियम मॉडल शामिल हैं. इसमें Redmi K90 और K90 Pro Max फोन दिए गए हैं. ये सीरीज पहले के K20 और K90 जैसे मॉडल्स की तरह हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाएगी. दोनों फोन में Snapdragon फ्लैगशिप चिपसेट दिया गया है, जिससे ये डिवाइस प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं.
ये फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर चलता है, और 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के ऑप्शन के साथ आता है. कैमरा सेटअप के तौर पर इसमें ट्रिपल लेंस है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर (OIS के साथ), 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं.
पावर के लिए इसमें 7,560mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ऑडियो के लिए Bose ट्यून किया गया ट्राई-स्पीकर सिस्टम और वूफर दिया गया है.
रेडमी K90 के फीचर्स
Redmi K90 में 6.59-इंच का OLED डिस्प्ले है और ये भी प्रीमियम एक्सपीरिएंस देता है. इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद है. कैमरा सिस्टम में 50 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर (OIS के साथ), 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है. पावर के लिए इसमें 7,100mAh की बैटरी मिलती है और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
दोनों डिवाइस में प्रीमियम डिजाइन, OLED डिस्प्ले और हाई-एंड परफॉर्मेंस मौजूद है, जिससे यह सीरीज गेमिंग, मल्टीटास्किंग और कंटेंट क्रिएशन के लिए बेहतरीन साबित होती है.
कीमतें और वेरिएंट्स:
Redmi K90 Pro Max: इसके बेस वेरिएंट 12GB + 256GB के लिए CNY 3,999 (लगभग ₹48,900) और टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB के लिए CNY 5,299 (लगभग ₹64,900) है. दूसरी तरफ Redmi K90: बेस वेरिएंट 12GB + 256GB के लिए CNY 2,599 (लगभग ₹31,900) और टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB के लिए CNY 3,999 (लगभग ₹49,000).












