samsung galaxy buds 3 fe budget price listed on bis certification leaked features- प्रीमियम फीचर्स का मजा कम दाम में पाना चाहते हैं तो आपके लिए आ रहा है Samsung Galaxy Buds 3 FE 

By gagansinghwarwal

Published On:

Follow Us


Last Updated:

सैमसंग जल्द भारत में अपना नया बजट-फ्रेंडली Galaxy Buds 3 FE लॉन्च कर सकता है। BIS सर्टिफिकेशन में देखे गए इस TWS ईयरबड्स में Active Noise Cancellation, Ambient Mode, बड़ी बैटरी हो सकती है. जानिए कितनी हो सकती ह…और पढ़ें

प्रीमियम फीचर्स का मजा कम दाम में चाहते हैं तो आपके लिए है Galaxy Buds 3 FEफोटो: Samsung Galaxy Buds3
सैमसंग भारतीय ऑडियो मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी में है. कंपनी जल्द ही अपना नया बजट-फ्रेंडली TWS ईयरबड्स, Galaxy Buds 3 FE लॉन्च कर सकती है. इसकी लिस्टिंग भारतीय सर्टिफिकेशन डेटाबेस BIS (Bureau of Indian Standards) में मॉडल नंबर EP-QR420 के साथ हुई है, जिससे साफ हो जाता है कि भारत में इसकी एंट्री अब ज्यादा दूर नहीं है. गैलेक्सी Buds 3 FE को 2023 में लॉन्च हुए Galaxy Buds FE का अपग्रेड माना जा रहा है. शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि सैमसंग पहले Galaxy Buds 2 FE लॉन्च करेगा, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी सीधे Buds 3 FE पर जा रही है. इसकी वजह सैमसंग का अपने TWS प्रोडक्ट लाइनअप को Galaxy Buds 3 सीरीज़ के साथ सिंक करना बताया जा रहा है.

डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो, पिछले महीने लीक हुए रेंडर्स में Galaxy Buds 3 FE का डिजाइन सामने आया था. इस लीक के मुताबिक नए ईयरबड्स में Active Noise Cancellation (ANC) का फीचर होगा, जिससे बैकग्राउंड नॉइस को कम किया जा सकेगा.

बैटरी बैकअप के मामले में भी Galaxy Buds 3 FE पहले से बेहतर हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें बड़ी बैटरी दी जाएगी, जिससे लंबे समय तक म्यूजिक और कॉल का मजा लिया जा सकेगा. इतना ही नहीं, इसमें सैमसंग का Galaxy AI सपोर्ट मिलने की भी बात सामने आई है, जिसमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन जैसी एडवांस्ड सुविधाएं शामिल हो सकती हैं. ये फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होगा, जो अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करते हैं.

कितनी हो सकती है कीमत
कीमत की बात करें तो, लीक में दावा किया गया है कि Galaxy Buds 3 FE की प्राइस $99 से $129 (लगभग ₹8,700 से ₹11,300) के बीच हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो ये ईयरबड्स भारत के मिड-रेंज सेगमेंट में एक बढ़ियां ऑप्शन बनकर सामने आ सकते हैं. खासकर उन यूज़र्स के लिए जो प्रीमियम फीचर्स को बजट में पाना चाहते हैं.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

प्रीमियम फीचर्स का मजा कम दाम में चाहते हैं तो आपके लिए है Galaxy Buds 3 FE



Source link

Gagansinghwarwal writes for tech.sarkaro.com, covering the latest in smartphones, gadgets, and tech tutorials. He simplifies complex topics to help readers stay updated and make smarter tech choices.

You Might Also Like

Leave a Comment